भारतीय टेस्ट टीम में बड़े बदलाव, साउथ अफ़्रीका दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन

Big changes in Indian Test team, 15-member team selected for South Africa tour

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साउथ अफ़्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का चयन किया है। इस टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।

सबसे बड़ा बदलाव जसप्रीत बुमराह की वापसी है। बुमराह पिछले साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के बाद से चोट के कारण टीम से बाहर थे। उनकी वापसी से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को काफी मजबूती मिलेगी।

इसके अलावा, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की भी वापसी हुई है। राहुल और अय्यर दोनों ही फ़रवरी-मार्च में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के दौरान चोट के कारण टेस्ट क्रिकेट से बाहर थे। राहुल की वापसी से भारतीय बल्लेबाजी में भी मजबूती आएगी।

वहीं, अजिंक्य रहाणे को इस टीम से बाहर कर दिया गया है। रहाणे ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ दौरे पर टेस्ट टीम की कप्तानी की थी, लेकिन उन्होंने खराब प्रदर्शन किया था।

साउथ अफ़्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है:

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • केएल राहुल (उपकप्तान)
  • शुभमन गिल
  • विराट कोहली
  • श्रेयस अय्यर
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  • हनुमा विहारी
  • शार्दुल ठाकुर
  • मोहम्मद शमी
  • जसप्रीत बुमराह
  • उमेश यादव
  • रविंद्र जडेजा
  • अक्षर पटेल
  • प्रभुदेसाई कृष्णा

भारतीय टीम साउथ अफ़्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक पार्ल में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी तक केप टाउन में खेला जाएगा।

Recent News

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here