होंडा कार्स इंडिया ने अक्टूबर 2023 में बिक्री में वृद्धि दर्ज की

होंडा कार्स इंडिया ने अक्टूबर 2023 में बिक्री में वृद्धि दर्ज की

होंडा कार्स इंडिया ने अक्टूबर 2023 में घरेलू बिक्री और निर्यात में 13,083 यूनिट्स की कुल बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने हाल ही में लॉन्च हुई एसयूवी होंडा एलिवेट को अच्छे सेल्स आंकड़ों का श्रेय दिया है।

ब्रैंड ने अक्टूबर 2023 में घरेलू बाज़ार में 9,400 यूनिट्स बेचे हैं। साथ ही पिछले महीने कुल 3,683 यूनिट्स का निर्यात हुआ है। इससे अक्टूबर 2022 में हुए 1,678 यूनिट सेल्स के मुक़ाबले 55 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और सेल्स के डायरेक्टर युईची मूराता ने कहा, ‘फ़ेस्टिव सीज़न में हमारे प्रॉडक्ट्स की मांग काफ़ी ज़्यादा बढ़ी है। होंडा सिटी और अमेज़ जैसी गाड़ियों की बिक्री भी अच्छी रही है।’

होंडा एलिवेट को हाल ही में लॉन्च किया गया है और इसे भारतीय बाज़ार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। यह गाड़ी 5-सीटर एसयूवी है, जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस गाड़ी में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

होंडा कार्स इंडिया को उम्मीद है कि होंडा एलिवेट की बिक्री में भविष्य में भी वृद्धि जारी रहेगी। कंपनी का मानना है कि यह गाड़ी भारतीय बाज़ार में एक सफल प्रोडक्ट होगी।

Recent News

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here