ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने गिराए पाकिस्तानी फाइटर जेट, आतंक ठिकानों पर हमला

ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने गिराए पाकिस्तानी फाइटर जेट, आतंक ठिकानों पर हमला

नई दिल्ली: आतंकवाद के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में भारत ने 7 मई को पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया, जिसके तहत कई आतंकवादी ठिकानों और सैन्य ढांचों पर सटीक हमले किए गए। इस अभियान के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कई अत्याधुनिक फाइटर जेट्स को मार गिराया, जिसमें F-16 और JF-17 जैसे लड़ाकू विमान शामिल बताए जा रहे हैं।

वायु संचालन महानिदेशक एयर मार्शल एके भारती ने रविवार को प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “उनके विमान हमारे बॉर्डर में घुसने से पहले ही रोक लिए गए। हमने निश्चित रूप से उनके कुछ विमान गिराए हैं और उनकी ओर नुकसान हुआ है।” हालाँकि उन्होंने गिराए गए विमानों की सटीक संख्या बताने से इनकार किया और कहा कि “तकनीकी जांच जारी है।”

पाक की जवाबी कार्रवाई नाकाम, कोई भारतीय नुकसान नहीं

भारतीय वायुसेना के अनुसार, सभी भारतीय पायलट सुरक्षित वापस लौटे हैं और एक भी भारतीय फाइटर जेट ऑपरेशन में नहीं खोया गया। इसके उलट, पाकिस्तान के एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) विमान को भी भारतीय मिसाइल डिफेंस ने निशाना बनाया।

एयर मार्शल भारती ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के कई रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें इस्लामाबाद स्थित चकला एयरबेस, रफीकी एयरबेस, कमांड सेंटर और एयर डिफेंस सिस्टम शामिल हैं। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य स्पष्ट था – आतंकवादी कैंप्स को खत्म करना। और हमने उसे पूरी तरह से हासिल किया।”

DGMO ने बताया – 21 ठिकानों पर हमला, 35-40 पाक सैनिक ढेर

सेना संचालन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घोष ने बताया कि भारतीय सेना ने कुल 21 उच्च-मूल्य वाले आतंकी और सैन्य ठिकानों पर हमले किए। इसके अलावा, लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर 35 से 40 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की संभावना है। घोष ने कहा, “हमारा फोकस केवल आतंकी ढांचों पर था, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने जब हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, तो हमने भी भारी हथियारों का इस्तेमाल किया।”

सीजफायर के बावजूद पाक का उल्लंघन, भारत ने दी चेतावनी

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को शाम 5 बजे सीजफायर की सहमति बनी थी, लेकिन कुछ ही घंटों में पाकिस्तान ने ड्रोन और फायरिंग के जरिए उसका उल्लंघन कर दिया। इसके जवाब में भारतीय सेना प्रमुख ने सेना को कड़ी और निर्णायक जवाबी कार्रवाई की पूरी छूट दे दी है।

निष्कर्ष: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने स्पष्ट संदेश दिया है कि आतंकवाद और उसके संरक्षकों को बख्शा नहीं जाएगा। एयर मार्शल भारती ने कहा, “हमारा काम टारगेट को हिट करना है, बॉडी बैग गिनना नहीं।” भारत की यह जवाबी कार्रवाई न केवल आतंकियों के लिए चेतावनी है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा संतुलन को फिर से स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम भी है।

Most Read

Last Week