मेघालय मर्डर मिस्ट्री: पत्नी ने रचाई साजिश? मां का छलका दर्द

इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई सनसनीखेज हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। अब इस मामले में उनकी मां उमा रघुवंशी ने जो खुलासे किए हैं, वो और भी चौंकाने वाले हैं। उनका दावा है कि ये पूरा हनीमून ट्रिप राजा की पत्नी सोनम ने प्लान किया था और उन्होंने जानबूझकर लौटने के टिकट नहीं बुक किए थे।

उमा रघुवंशी के मुताबिक, राजा और सोनम की शादी तय थी और परिवार की सहमति से पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ 11 मई को शादी हुई थी। 20 मई को दोनों मेघालय रवाना हुए और 23 मई को ईस्ट खासी हिल्स के सोहरा इलाके में रहस्यमयी ढंग से लापता हो गए। 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई में मिला।

पुलिस की जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई — सोनम ने कथित रूप से सुपारी देकर अपने पति की हत्या करवाई। मेघालय पुलिस के अनुसार, इस मामले में सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण किया है, जबकि तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो इंदौर से और एक ललितपुर, उत्तर प्रदेश से है। वहीं एक और व्यक्ति को मध्यप्रदेश के सागर से पकड़ा गया।

राजा की मां बताती हैं कि शादी से पहले सोनम का व्यवहार उनके परिवार के प्रति ठीक था, जिससे उन्हें कभी कोई संदेह नहीं हुआ। लेकिन अब जब सच सामने आ रहा है, वो अंदर से पूरी तरह टूट चुकी हैं। “अगर सोनम ने मेरे बेटे को मरवाया है, तो उसे फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए,” उमा का दर्द छलक पड़ा।

उन्होंने ये भी कहा कि सोनम की सगाई के बाद भी वह राजा के साथ ज़्यादा समय नहीं बिताती थीं और अक्सर ऑफिस के बहाने मिलने से बचती थीं। लेकिन परिवार ने इसे कभी गलत नहीं समझा।

इस पूरे मामले में सोनम के पिता का दावा है कि उनकी बेटी निर्दोष है और उन्होंने CBI जांच की मांग की है। वहीं, उमा रघुवंशी ने कहा कि उनका परिवार राज कुशवाहा को जानता तक नहीं — जो इस हत्या के मामले में मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।

राजा की मां की भावनाएं अब एक ही बात पर केंद्रित हैं — न्याय। “रात को नींद नहीं आती, बेटे की तस्वीर से बात करती हूं कि जिसने ये सब किया, उसे सज़ा जरूर मिले।”

Most Read

Last Week