दिवाली 2025 पर रिलीज होगी आयुष्मान खुराना की ‘थमा’, बोले- ये मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म

बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेता आयुष्मान खुराना अब दिवाली 2025 पर रिलीज होने वाली अपनी अगली फिल्म ‘थमा’ के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह फिल्म न केवल उनके करियर की सबसे बड़ी रिलीज बताई जा रही है, बल्कि पहली बार वह इस बड़े फेस्टिव स्लॉट में एंट्री कर रहे हैं, जो अब तक सिर्फ बड़े सितारों के लिए आरक्षित रहा है।

मेडॉक फिल्म्स का हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स और बड़ा हुआ

‘थमा’ द‍िनेश विजान की मेडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का नया चैप्टर है, जिसमें पहले स्त्री, भेड़िया और हालिया रिलीज़ मुन्‍ज्‍या जैसी फिल्में शामिल हैं। इस यूनिवर्स का विस्तार अब थमा के साथ हो रहा है, जिसे अदित्‍य सर्पोतदार डायरेक्ट कर रहे हैं।

रश्मिका मंदाना के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे आयुष्मान

फिल्म में आयुष्मान खुराना के अपोजिट नजर आएंगी साउथ और बॉलीवुड की फेवरेट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना। यह दोनों की पहली ऑनस्क्रीन जोड़ी है, जिससे फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। यह ताज़ा जोड़ी 2025 की सबसे फ्रेश पेयरिंग मानी जा रही है।

आयुष्मान ने साझा की अपनी भावनाएं

एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने कहा,

“मेरे लिए दिवाली परिवार, साथ और एक बेहतरीन कम्यूनिटी एक्सपीरियंस का नाम है। हर साल मैं अपने परिवार के साथ थियेटर जाकर कोई फिल्म देखता हूं। इस बार जब मेरी फिल्म दिवाली पर आ रही है, तो ये मेरे लिए बहुत खास है।”

उन्होंने आगे कहा,

थमा मेरी अब तक की सबसे बड़ी रिलीज है और मैं चाहता हूं कि यह फिल्म देशभर के लोगों के लिए खुशी और हंसी लेकर आए। यह सच्ची दिवाली गिफ्ट होगी।”

फिल्म के मेकर्स की मेहनत

आयुष्मान ने फिल्म की टीम की तारीफ करते हुए कहा कि डायरेक्टर अदित्य सर्पोतदार, प्रोड्यूसर दिनेश विजान और अमर कौशिक मिलकर हर दिन अपना बेस्ट दे रहे हैं ताकि थमा को एक मेमोरबल बिग-स्क्रीन एक्सपीरियंस बनाया जा सके।

रिलीज डेट और एक्सपेक्टेशन

थमा 20 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म आयुष्मान के फैंस के लिए दिवाली का तोहफा साबित हो सकती है। फैंस अब बेसब्री से इस हॉरर-कॉमेडी एंटरटेनर का इंतजार कर रहे हैं।

Most Read

Last Week