राजकुमार राव की ‘भूल चुक माफ’ ने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाज़ी

राजकुमार राव और वामीका गब्बी स्टारर फिल्म भूल चुक माफ ने थिएटर्स में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। 23 मई को रिलीज़ हुई यह रोमांटिक साइ-फाई कॉमेडी अब न केवल अपनी लागत निकाल चुकी है, बल्कि मुनाफा भी कमाने लगी है। फिल्म ने रिलीज़ के नौवें दिन ₹5.15 करोड़ की कमाई की, जिससे इसकी कुल भारतीय नेट कमाई ₹54.12 करोड़ तक पहुंच गई है।

करीब ₹50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक अपनी लागत पूरी कर ली है और ₹4 करोड़ से अधिक का शुद्ध मुनाफा कमा लिया है। हालांकि ‘हिट’ करार दिए जाने के लिए इसे भारत में दोगुनी रकम यानी ₹100 करोड़ की कमाई करनी होगी, लेकिन अभी के लिए ये फिल्म एक ‘प्लस’ की कैटेगरी में आ चुकी है—यानि लाभ में चल रही है।

दूसरे शनिवार को दिखा जबरदस्त उछाल
दूसरे शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में 63% की उछाल देखने को मिली। सुबह के शो में जहां ऑक्यूपेंसी 7.52% थी, वहीं रात तक ये आंकड़ा बढ़कर 23.91% पहुंच गया। यही दर्शाता है कि दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर सकारात्मक माहौल बना है और वर्ड ऑफ माउथ ने इसका खूब साथ दिया है।

राजकुमार राव की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म
‘भूल चुक माफ’ अब राजकुमार राव की तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले सिर्फ स्त्री 2 और स्त्री ही इसके आगे हैं।

शीर्ष 5 फिल्मों की सूची इस प्रकार है (नेट कलेक्शन में):

  1. स्त्री 2 – ₹625.70 करोड़
  2. स्त्री – ₹129.67 करोड़
  3. भूल चुक माफ – ₹54.12 करोड़
  4. काई पो चे – ₹50 करोड़
  5. श्रीकांत – ₹49.50 करोड़

फिल्म की कहानी और खासियत
फिल्म बनारस की पवित्र गलियों से शुरू होती है, जहां रंजन (राजकुमार राव) को तितली (वामीका गब्बी) से प्यार हो जाता है। लेकिन सरकारी नौकरी पाने की ज़िद, भगवान शिव से किया गया एक वादा, और उसके टूटने पर वह टाइम लूप में फंस जाता है—एक ही दिन बार-बार जीना पड़ता है।

इस अनोखी कहानी में कॉमेडी, रोमांस और आध्यात्मिक संदेश का अनूठा मेल है।

मिश्रित समीक्षाओं के बावजूद दर्शकों का प्यार
हालांकि कुछ समीक्षकों ने फिल्म के पहले हाफ को धीमा बताया और गानों की भरमार पर सवाल उठाए, लेकिन दूसरा हाफ दर्शकों को भावनात्मक और सामाजिक स्तर पर जोड़ने में सफल रहा है। यही कारण है कि फिल्म का बिज़नेस लगातार बढ़ता नजर आ रहा है।

अब तक की कमाई का सारांश:
▪️ बजट: ₹50 करोड़
▪️ भारत नेट कमाई: ₹54.12 करोड़
▪️ भारत ग्रॉस: ₹63.86 करोड़
▪️ ओवरसीज़ कलेक्शन: ₹2.50 करोड़
▪️ कुल वर्ल्डवाइड ग्रॉस: ₹66.36 करोड़
▪️ रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (ROI): 8.24%
▪️ बॉक्स ऑफिस स्थिति: प्लस

‘भूल चुक माफ’ की रफ्तार को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले हफ्तों में यह फिल्म हिट का तमगा भी हासिल कर सकती है।

Most Read

Last Week