
IPL 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में Chennai Super Kings (CSK) ने Gujarat Titans (GT) को 83 रनों से करारी शिकस्त दी। हालांकि यह जीत CSK के लिए प्लेऑफ़ की दौड़ में कोई बदलाव नहीं ला सकी और टीम पहली बार IPL इतिहास में अंतिम स्थान पर रही, लेकिन युवा खिलाड़ियों ने जिस अंदाज़ में प्रदर्शन किया, उसने CSK के भविष्य की झलक ज़रूर दिखा दी।
मिड-सीज़न रिप्लेसमेंट की चमक
सीज़न के बीच में शामिल हुए तीन नए खिलाड़ी—दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस, भारत के अंडर-19 कप्तान अयुष माटरे और स्थानीय खिलाड़ी उर्विल पटेल—ने आखिरी मुकाबले को यादगार बना दिया। इन तीनों ने आक्रामक पारियां खेलकर CSK को इस सीज़न का सर्वोच्च स्कोर (230/5) दिलाया।
माटरे और उर्विल की विस्फोटक शुरुआत
17 वर्षीय माटरे ने पहली ही ओवर में मोहम्मद सिराज को मिड-ऑन के ऊपर से चौका मारा और अगले ही ओवर में अर्शद खान की जमकर धुनाई करते हुए 12 गेंदों में 33 रन ठोक डाले। उनकी पारी 34 (17) पर समाप्त हुई लेकिन टीम को तेज़ शुरुआत दिला दी थी।
उर्विल पटेल ने भी धमाकेदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और 19 गेंदों पर 37 रन बनाए, जिसमें एक शानदार छक्का भी शामिल था जो पुराने खिलाड़ी मुरली विजय की याद दिला गया। दोनों खिलाड़ियों ने कॉनवे के साथ मिलकर CSK को 6 ओवर में 68/1 के स्कोर तक पहुंचाया—इस सीज़न का उनका संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ पावरप्ले स्कोर।
ब्रेविस का तूफान और कॉनवे का संतुलन
‘बेबी ABD’ कहे जाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने अंतिम ओवर में आउट होने से पहले सिर्फ 23 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें तेज़ गेंदबाज़ सिराज के खिलाफ लगातार बाउंड्रीज़ भी शामिल थीं। कॉनवे ने 35 गेंदों में 52 रन की संयमित पारी खेली और ब्रेविस के साथ 74 रनों की साझेदारी की।
GT की शुरुआत से ही हार तय
231 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए GT की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में ही शुभमन गिल, जोस बटलर और रदरफोर्ड जैसे बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए। तेज़ गेंदबाज़ अंशुल कांबोज ने 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए और कप्तान धोनी के लिए आसान कैच भी पकड़ा।
साई सुदर्शन की जुझारू पारी
हाल ही में भारत की टेस्ट टीम में चुने गए साई सुदर्शन ने 28 गेंदों में 41 रन बनाए और शाहरुख़ खान के साथ मिलकर 55 रनों की साझेदारी की। लेकिन रविंद्र जडेजा ने 11वें ओवर में दोनों को आउट करके GT की रही-सही उम्मीद भी खत्म कर दी।
GT की टॉप-2 की उम्मीदों को झटका
GT ने 14 मैचों में 18 अंक हासिल किए हैं लेकिन इस बड़ी हार से उनका नेट रन रेट प्रभावित हुआ है। अब उनकी टॉप-2 में जगह बनाना RCB और MI-PBKS मैचों के नतीजों पर निर्भर करेगा।
CSK का निराशाजनक लेकिन उम्मीदों से भरा अंत
इस जीत के बावजूद CSK 14 मैचों में सिर्फ 8 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर रही—IPL इतिहास में उनका सबसे खराब प्रदर्शन। लेकिन ब्रेविस, माटरे और उर्विल जैसी युवा प्रतिभाओं ने दिखा दिया कि आने वाले सीज़न में CSK की वापसी मुमकिन है।