CSK की जीत में Brevis की ‘ब्रेवीटी’ और Noor का जादू

एक वक्त था जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सीजन डगमगाता नजर आ रहा था—चार लगातार हार, बल्लेबाज़ी में फ्लॉप शो, और चेज़ करते हुए एक 12 मैच की हार की लकीर। लेकिन बुधवार की शाम ईडन गार्डन में कुछ अलग ही होने वाला था। KKR के खिलाफ CSK ने वो कर दिखाया जो इस सीजन उनके लिए सपना बन चुका था—180 रन का सफल पीछा। और इस कारनामे के दो चेहरे थे: Dewald Brevis और Noor Ahmad।

पहले बात उस तूफान की, जिसने कोलकाता के गेंदबाज़ों को हिला कर रख दिया। पांच विकेट महज़ 60 रन पर गिर चुके थे, और पावरप्ले खत्म भी नहीं हुआ था। तभी क्रीज़ पर आए Brevis, और जो हुआ वो कोलकाता के लिए एक बुरा सपना बन गया। उन्होंने Vaibhav Arora के एक ही ओवर में तीन चौके और तीन छक्के जड़कर 30 रन बटोरे। उनकी 22 गेंदों में फिफ्टी न सिर्फ तेजी से आई, बल्कि CSK को बिखराव से निकाल कर मुकाबले में वापस खड़ा कर दिया।

Brevis के जाने के बाद, Shivam Dube (45 रन) और MS Dhoni (नाबाद 17) ने ठहराव और समझदारी से गेम को कंट्रोल किया। जब आखिरी ओवर में 4 रन चाहिए थे, तो Anshul Kamboj ने शांत दिमाग से गेंद को मिड ऑन के ऊपर से खेलते हुए जीत की लकीर पार कर ली।

अब बात Noor Ahmad की, जिन्होंने गेंद से कमाल कर दिखाया। KKR के खिलाफ उनके चार ओवर में 31 रन देकर चार विकेट, वो भी बड़े नामों के: Sunil Narine, Andre Russell, Rinku Singh और Angkrish Raghuvanshi। हर बार जब KKR ने साझेदारी बनानी शुरू की, Noor ने वो तोड़ी। कप्तान Dhoni ने सही समय पर Noor को इस्तेमाल किया और KKR की मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।

जहां KKR की शुरुआत Rahane (48 रन) और Narine (26 रन) की साझेदारी से संतुलित दिख रही थी, वहीं Noor ने आकर पूरा समीकरण बिगाड़ दिया। बाद में Russell और Manish Pandey (36 रन) ने स्कोर 179 तक पहुँचाया, लेकिन अंत में ये नाकाफी साबित हुआ।

KKR के लिए ये हार बेहद भारी पड़ी है। अब प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उन्हें न सिर्फ बाकी दोनों मैच जीतने होंगे, बल्कि दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। वहीं CSK के लिए ये जीत एक आत्मविश्वास का इंजेक्शन है। खासकर तब, जब टीम को लगातार चेज़ में हार मिल रही थी।

IPL 2025 का ये मुकाबला सिर्फ एक जीत या हार की कहानी नहीं है, बल्कि युवा टैलेंट (Brevis, Noor) और पुराने भरोसे (Dhoni, Dube) के तालमेल की मिसाल है। और अगर CSK ऐसे ही लय में लौटती रही, तो बाकी टीमें उन्हें हल्के में नहीं ले सकतीं।

Most Read

Last Week