Google पर सवाल: Search AI में पब्लिशर्स का कंटेंट इस्तेमाल, भले ही उन्होंने किया हो Opt-Out

टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ा विवाद गहराता जा रहा है—Google की AI पॉलिसी को लेकर। हाल ही में एक खुलासा हुआ है कि Google के Search प्रोडक्ट्स उन पब्लिशर्स का कंटेंट भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिन्होंने साफ़ तौर पर अपने डेटा को AI ट्रेनिंग से बाहर रखने का विकल्प चुना है।

ये खुलासा हुआ अमेरिका में चल रहे Google के खिलाफ एंटीट्रस्ट केस के दौरान, जहाँ Google DeepMind के वाइस प्रेसिडेंट Eli Collins ने बताया कि DeepMind के AI मॉडल्स और Google Search के लिए पब्लिशर्स के opt-out रूल्स अलग-अलग हैं।

यानि अगर किसी वेबसाइट ने AI ट्रेनिंग से बाहर रहने का फैसला किया है, तो भी Google के Search सिस्टम, खासकर Gemini मॉडल्स से जुड़े AI फीचर्स, उस कंटेंट का उपयोग कर सकते हैं—बशर्ते वो वेबसाइट Google सर्च इंडेक्स से बाहर ना हो।

Robots.txt से जुड़ी है सारी कहानी

Google के प्रवक्ता के अनुसार, पब्लिशर्स केवल तभी अपने डेटा को Search AI के इस्तेमाल से रोक सकते हैं जब वे अपनी वेबसाइट को Google Search इंडेक्स से पूरी तरह हटा दें। इसे robots.txt फाइल के ज़रिए किया जाता है, जो Google के बॉट्स को कंटेंट एक्सेस करने से रोकती है।

लेकिन इसका सीधा मतलब है—अगर आप AI से बचना चाहते हैं, तो आपको Google Search से भी दूर रहना होगा। यानी आपका कंटेंट Google सर्च में दिखेगा ही नहीं, और इससे आपकी ऑनलाइन विज़िबिलिटी पर सीधा असर पड़ेगा।

Gemini AI और Search के बीच की ‘लाइन’

DeepMind के एग्जीक्यूटिव Collins ने अदालत में माना कि यदि किसी पब्लिशर का कंटेंट Google की Search प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल हो रहा है, तो वो Gemini AI मॉडल के ज़रिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है—चाहे पब्लिशर ने AI ट्रेनिंग से opt-out ही क्यों न किया हो।

यानी Gemini जैसे मॉडल्स, जो अब Search के AI Overviews और नए AI Mode जैसे फीचर्स को पावर करते हैं, उन कंटेंट्स का उपयोग कर सकते हैं जिन्हें DeepMind के ट्रेनिंग डेटा से अलग रखा गया था।

Google-Extended से नहीं होता Search का कंट्रोल

Google ने हाल ही में स्पष्ट किया कि उसका Google-Extended टूल सिर्फ Gemini और Vertex AI जैसे प्रोडक्ट्स के लिए कंटेंट उपयोग की अनुमति या रोक देता है। लेकिन यह टूल Google Search पर लागू नहीं होता।

इसका मतलब यह है कि चाहे पब्लिशर्स Google-Extended के ज़रिए opt-out करें, उनका कंटेंट तब भी Search AI के अंदर उपयोग किया जा सकता है—अगर वो robots.txt के ज़रिए Google सर्च इंडेक्स को ब्लॉक नहीं करते हैं।

पब्लिशर्स के सामने दुविधा

इस पूरी स्थिति में पब्लिशर्स एक दुविधा में फंस गए हैं। या तो वे अपने कंटेंट को AI ट्रेनिंग से बचाएँ और Search से गायब हो जाएँ—या फिर Search में बने रहने की कीमत पर अपने डेटा का AI यूज़ स्वीकार करें।

2023 में Google ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट करते हुए साफ़ कर दिया था कि पब्लिक डोमेन में उपलब्ध सभी इंटरनेट डेटा को वह अपने AI मॉडल्स के लिए इस्तेमाल कर सकता है। पब्लिक डोमेन से मतलब है—ऐसी वेबसाइट्स जो किसी पेडवॉल या लॉगइन गेट के पीछे नहीं हैं।

अब जब अमेरिका की अदालतों में Google की मोनोपॉली को लेकर सुनवाई चल रही है, Department of Justice ने यहाँ तक मांग कर दी है कि Google को Chrome ब्राउज़र बेचना पड़े और अपने सर्च रिज़ल्ट्स का डेटा शेयर करना पड़े। हालाँकि, AI प्रोडक्ट्स के लिए अभी कोई ऐसा निर्देश नहीं दिया गया है।

Most Read

Last Week