
‘हेरा फेरी 3’ अब कॉमेडी से ज़्यादा एक भावनात्मक और विवादित मुद्दा बन गई है। जहां एक तरफ अक्षय कुमार और उनके प्रोडक्शन हाउस ने परेश रावल पर ₹25 करोड़ का केस ठोक दिया है, वहीं दूसरी तरफ सुनील शेट्टी ने साफ कह दिया है कि बाबूराव के बिना ये फिल्म सोची भी नहीं जा सकती।
सुनील शेट्टी ने ANI से बातचीत में कहा, “ये फिल्म 100 फीसदी परेश रावल के बिना नहीं बन सकती। अगर मेरे या अक्षय के बिना 1 फीसदी मुमकिन हो, तो भी बाबू भैया के बिना नहीं। रज्जू और श्याम अगर बाबू से थप्पड़ न खाएं तो मज़ा ही नहीं आता।”
इस विवाद के बीच सुनील ने यह भी खुलासा किया कि परेश रावल के फिल्म छोड़ने की खबर उन्हें मीडिया से नहीं, बल्कि उनकी बेटी अथिया और बेटे अहान ने दी। उन्होंने इंडिया टुडे से कहा, “मैं इंटरव्यू दे रहा था और तभी बच्चों ने भेजा – ‘पापा, ये क्या है?’ और मैं सोच में पड़ गया। हमने तो प्रोमो भी शूट कर लिया था। ये बहुत बड़ा झटका है। ना मुझे पता था, ना अक्षय को।”
हालांकि, परेश रावल ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने फिल्म से हटने का फैसला खुद लिया, क्योंकि अब वो खुद को इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं मानते। उन्होंने प्रियदर्शन से किसी भी रचनात्मक मतभेद से इनकार किया। लेकिन निर्देशक प्रियदर्शन का दावा है कि परेश ने उन्हें कभी इस फैसले की जानकारी नहीं दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल ने फिल्म के लिए पहले ही साइनिंग अमाउंट ले लिया था, और बाद में अपनी फीस को लेकर नई मांगें रखीं। जब ये मांगें नहीं मानी गईं, तो उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया। इससे नाराज़ होकर अक्षय कुमार ने अपने प्रोडक्शन हाउस के ज़रिए ₹25 करोड़ का लीगल नोटिस भेज दिया।
अब सवाल ये है कि क्या ये विवाद सुलझेगा? क्या बाबूराव दोबारा रज्जू और श्याम के साथ स्क्रीन पर लौटेंगे? या फिर हेरा फेरी की तीसरी किस्त अपने ही स्टार पात्र के बिना फीकी रह जाएगी?
फिलहाल, फैंस और फिल्म इंडस्ट्री की नजरें इसी पर टिकी हैं कि क्या कभी फिर वही ‘हेरा फेरी’ वाला जादू लौटेगा?