Housefull 5: पहले दिन ₹24.35 करोड़ की कमाई

अक्षय कुमार की कॉमेडी से भरपूर फिल्म हाउसफुल 5 ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही जोरदार आगाज़ किया है। शुक्रवार को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने भारत में पहले ही दिन ₹24.35 करोड़ की कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। दर्शकों की भीड़ और सोशल मीडिया पर मचे शोर से साफ है कि हाउसफुल फ्रेंचाइज़ी का ये पांचवां भाग भी लोगों को खूब भा रहा है।

इस बार फिल्म को दो अलग-अलग अंत यानी Housefull 5A और Housefull 5B के साथ रिलीज़ किया गया, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई। टारुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।

स्टोरीलाइन की बात करें तो फिल्म की कहानी एक क्रूज़ पर सेट है, जहां एक अरबपति अपनी वसीयत में “जॉली” नाम के किसी शख्स को अपना उत्तराधिकारी घोषित करता है। दिलचस्प बात यह है कि जहाज़ पर मौजूद तीनों मुख्य किरदार—अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन—तीनों का नाम ‘जॉली’ है। इनके साथ मौजूद गर्लफ्रेंड्स और बाकी किरदारों की मौजूदगी में एक मर्डर होता है, और फिर शुरू होती है कॉमेडी और रहस्य से भरपूर कहानी।

नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, फरदीन खान और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी ये फिल्म स्टार पॉवर से भी लबरेज़ है।

ग्लोबली भी फिल्म ने धमाका किया है। पहले दिन हाउसफुल 5 ने कुल ₹39.84 करोड़ की वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई दर्ज की है। यह साल 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है, सिर्फ छावा और सिकंदर से पीछे। रेड 2 और स्काई फोर्स जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए इसने अक्षय कुमार के लिए एक और हिट की नींव रख दी है।

हालांकि सुबह के शोज़ में अपेक्षा से कम ऑक्यूपेंसी रही—करीब 55% कम दर्शक पहुंचे—फिर भी वीकेंड में वर्ड ऑफ माउथ और फ्रेंचाइज़ी की पॉपुलैरिटी के चलते यह फिल्म ₹100 करोड़ क्लब में शामिल होने के पूरे संकेत दे रही है।

हाउसफुल 5 ने एक बार फिर साबित किया है कि जब मनोरंजन, स्टार पॉवर और कॉमेडी का तड़का सही मात्रा में हो, तो दर्शकों का प्यार भी हाउसफुल ही होता है।

Most Read

Last Week