भारत का दबदबा कायम, लेकिन टेस्ट में लगा झटका – ICC रैंकिंग्स में बड़ा उलटफेर

भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह सीमित ओवरों के खेल में बेमिसाल है। ICC की ताज़ा वार्षिक रैंकिंग में भारत ने वनडे और T20I दोनों प्रारूपों में अपनी बादशाहत कायम रखी है। बीते एक साल में भारतीय टीम ने T20 वर्ल्ड कप (2024) को फतह किया, जो अमेरिका और वेस्ट इंडीज़ में खेला गया था, और उसके बाद पाकिस्तान और यूएई में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया।

वनडे रैंकिंग में भारत ने 124 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शीर्ष स्थान पर मजबूती से पकड़ बनाई हुई है। इस सफर में सबसे खास बात यह रही कि चैंपियंस ट्रॉफी की जीत ने न केवल टीम को ट्रॉफी दिलाई बल्कि रैंकिंग में भी नंबर-1 बनाए रखा। न्यूजीलैंड, जो चैंपियंस ट्रॉफी की उपविजेता रही, अब दूसरे स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया खिसक कर तीसरे नंबर पर आ गया है।

वहीं T20I फॉर्मेट में भारत की स्थिति और भी मज़बूत है। 271 अंकों के साथ टीम सबसे ऊपर है, हालांकि दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया अब सिर्फ 9 अंक पीछे है। साल 2024 में भारत ने 33 में से 29 T20 मुकाबले जीते, जिनमें वर्ल्ड कप में अपराजित अभियान भी शामिल रहा।

लेकिन अगर बात टेस्ट क्रिकेट की करें तो वहां भारत को बड़ा झटका लगा है। ताज़ा ICC टेस्ट रैंकिंग में भारत एक स्थान फिसलकर चौथे पायदान पर पहुंच गया है। इसकी सबसे बड़ी वजह रही न्यूज़ीलैंड के हाथों घरेलू मैदान पर मिली शर्मनाक 3-0 की हार – जो एक दशक से भी ज़्यादा समय बाद भारत की पहली घरेलू टेस्ट सीरीज़ हार थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से मिली हार ने हालात और बिगाड़ दिए।

वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया 126 रेटिंग अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम है। इंग्लैंड, जिसने पिछले साल चार में से तीन टेस्ट सीरीज़ जीतीं, अब दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। दक्षिण अफ्रीका तीसरे और भारत चौथे स्थान पर है।

वनडे में श्रीलंका ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर सीरीज़ जीतते हुए पांच रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए और पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया। वहीं अफगानिस्तान ने भी चार अंकों की छलांग लगाकर इंग्लैंड को पीछे छोड़ सातवां स्थान हासिल कर लिया।

T20I रैंकिंग्स में अब कुल 100 टीमें शामिल हो चुकी हैं — यह ICC का नया नियम है जिसके तहत वो टीमें शामिल होती हैं जिन्होंने बीते तीन सालों में कम से कम आठ T20 मुकाबले खेले हों। इसमें भारत शीर्ष पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्ट इंडीज़ क्रमश: पीछे हैं।

Most Read

Last Week