भारत ने जताई संयमित रणनीति, अमेरिका ने फिर की तनाव कम करने की अपील

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव अब सिर्फ सैन्य मोर्चे तक सीमित नहीं रहा। अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी इसकी गूंज सुनाई देने लगी है। अमेरिका जैसे ताकतवर देश ने दोनों पक्षों से ‘डि-एस्केलेशन’ की अपील की है, जबकि भारत ने दो टूक कहा है—हमारा रुख पहले भी जिम्मेदार था और अब भी है।

भारत की ‘Measured and Responsible’ नीति

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से टेलीफोन पर बातचीत की। बातचीत के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “India’s approach has always been measured and responsible and remains so.” यानी भारत का रुख हमेशा संतुलित और जिम्मेदार रहा है और आगे भी रहेगा।

यह बयान ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्तान की ओर से ड्रोन्स, मिसाइल और फायरिंग के ज़रिये लगातार उकसावे की कोशिशें की जा रही हैं। शुक्रवार रात को जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी में एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी की मौत हो गई। इससे पहले भी क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में दर्जनों नागरिकों की जान जा चुकी है।

अमेरिका की मध्यस्थता की पेशकश

अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो, जो डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अहम चेहरा हैं, ने पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ से भी अलग-अलग बातचीत की। उन्होंने पाकिस्तान से साफ़ कहा कि उसे आतंकवाद को समर्थन देना बंद करना होगा और भविष्य के टकराव टालने के लिए “constructive talks” शुरू करने होंगे।

रुबियो ने दोहराया कि अमेरिका इस मामले में रचनात्मक बातचीत की शुरुआत में सहयोग देने को तैयार है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भी कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप चाहते हैं कि दोनों देश तनाव घटाएं, और इस जटिल रिश्ते को शांतिपूर्ण दिशा में ले जाएं।

ऑपरेशन सिंदूर और ड्रोन जंग

भारत ने पाकिस्तान द्वारा अप्रैल में पहलगाम में कराए गए आतंकी हमले—जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे—के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी शिविरों पर हवाई हमले किए। ये हमले पाकिस्तान और पाकिस्तान-ऑक्यूपाइड कश्मीर (POK) के अंदर किए गए।

इसी बीच पाकिस्तान ने भारत के 36 लोकेशन्स पर लगभग 400 ड्रोन लॉन्च किए। इनमें से कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन भारतीय वायुसेना ने इन्हें समय रहते मार गिराया। जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाक के चार एयर डिफेंस साइट्स पर हमले किए और एक रडार सिस्टम तबाह कर दिया।

सीमावर्ती गांवों में दहशत

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िले में करियाल गांव में एक जलता हुआ “रॉकेट जैसा” टुकड़ा गिरने से इलाके में दहशत फैल गई। माना जा रहा है कि यह सीमा पार से दागा गया हथियार हो सकता है। पुलिस और सेना की टीमें जांच में जुट गई हैं।

Most Read

Last Week