IPL 2025: CSK को हराकर RR ने जीता आखिरी मुकाबला, सुर्यवंशी चमके

राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हराकर अपना सीजन जीत के साथ खत्म किया। 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 17.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। युवा बल्लेबाज़ वैभव सुर्यवंशी ने 33 गेंदों में 57 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि अंत में शिमरोन हेटमायर (31)* और ध्रुव जुरेल (12)* ने मैच को खत्म किया।

सुर्यवंशी का कमाल, सैमसन का समर्थन

RR की शुरुआत यशस्वी जायसवाल (36 रन, 19 गेंद) ने धमाकेदार अंदाज़ में की। हालांकि वह चौथे ओवर में आउट हो गए, लेकिन सुर्यवंशी और कप्तान संजू सैमसन (41 रन, 31 गेंद) ने पारी को सँभालते हुए 98 रन की साझेदारी की।

सुर्यवंशी ने अपनी पारी में संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया। उन्होंने 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और दर्शकों के साथ-साथ कमेंट्री बॉक्स में बैठे सुनील गावस्कर और इयान बिशप को भी प्रभावित किया।

RR की रन चेज़ से मिली राहत

RR के लिए यह इस सीजन में केवल दूसरी सफल रन चेज़ थी। इससे पहले उन्होंने 9 मौकों पर लक्ष्य का पीछा करते हुए हार झेली थी। इस जीत से उन्होंने तीन मैचों की हार की लकीर को तोड़ा और सीजन को नौवें स्थान पर चार जीत और आठ अंकों के साथ समाप्त किया।

CSK की बल्लेबाज़ी में गड़बड़ी

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए CSK ने 20 ओवर में 187/8 रन बनाए। शुरुआती दो ओवर में ही 12/2 पर टीम संघर्ष में दिखी। इसके बाद अयुष म्हात्रे (43 रन, 20 गेंद) और रविचंद्रन अश्विन (13 रन, 8 गेंद) ने 56 रन की तेज़ साझेदारी की। लेकिन लगातार विकेट गिरने से टीम की लय टूट गई।

डेवाल्ड ब्रेविस (42 रन, 25 गेंद) और शिवम दुबे (39 रन, 32 गेंद) ने पारी को फिर से मज़बूती दी, लेकिन डेथ ओवर्स में सिर्फ 28 रन और 2 विकेट गंवाने से टीम 200 तक नहीं पहुँच सकी। अंतिम तीन ओवर में केवल 17 रन ही बने।

CSK की रणनीतियों पर उठे सवाल

CSK ने बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव करते हुए अश्विन और जडेजा को ऊपर भेजा, जिसे डेेल स्टेन और सुनील गावस्कर ने भी आलोचना की। एमएस धोनी (16 रन, 17 गेंद) भी इस बार रन गति नहीं बढ़ा सके।

राजस्थान के गेंदबाज़ों का जलवा

आकाश मधवाल ने डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3/29 के आंकड़े के साथ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। उन्होंने धोनी, दुबे और ब्रेविस को आउट किया। तुषार देशपांडे ने भी किफायती गेंदबाज़ी की और अंतिम ओवर में सिर्फ 6 रन दिए।

Most Read

Last Week