जितेश शर्मा की शानदार पारी से RCB ने LSG को हराया, क्वालिफायर 1 में जगह

IPL 2025 के लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से हराकर क्वालिफायर 1 में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम के स्टैंड-इन कप्तान जितेश शर्मा ने धुआंधार नाबाद 85 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को 228 रनों के मुश्किल लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कराते हुए जीत दिलाई।

इस जीत के साथ RCB ने 19 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर कब्जा किया, वहीं पंजाब किंग्स भी 19 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं लेकिन नेट रन रेट के कारण पीछे हैं। तीसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस (18 अंक) और चौथे पर मुंबई इंडियंस (16 अंक) हैं, जो शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबला खेलेंगे।

RCB ने लक्ष्य का पीछा जोरदार शुरुआत के साथ किया। विराट कोहली ने 30 गेंदों पर 54 रन बनाए और फिल सॉल्ट ने 19 गेंदों में 30 रन की तेज शुरुआत की। दोनों ने पहले 5.4 ओवर में 61 रन जोड़े, जिससे टीम ने मजबूत आधार बनाया। हालांकि, इसके बाद कुछ विकेट गिर गए लेकिन जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 107 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत तक पहुंचाया।

जितेश शर्मा ने अपनी पारी में 33 गेंदों पर 85 रन बनाए, जिसमें 8 छक्के और कई चौके शामिल थे। उन्होंने अंत में ओ’रॉर्के की गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाकर मैच का अंत धमाकेदार अंदाज में किया। मयंक अग्रवाल ने 41 रन की अहम पारी खेली।

LSG की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और 61 गेंदों में 118 रन नाबाद बनाए, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे। पंत ने मिचेल मार्श के साथ दूसरे विकेट के लिए 152 रन की मजबूत साझेदारी की। मार्श ने भी 37 गेंदों में 67 रन बनाए। लेकिन लखनऊ के यह प्रयास जीत के लिए काफी नहीं थे।

पंत ने इस सीजन में अपनी स्ट्राइक रेट को लगभग 200 तक पहुंचाते हुए अपनी बैटिंग में एक नया आयाम जोड़ा। उन्होंने 54 गेंदों में अपना पहला शतक बनाया, जो उनकी आईपीएल में इस सीजन का पहला शतक और करियर का दूसरा था। पंत ने अपनी पारी का जश्न एक अनोखे समरसॉल्ट के साथ मनाया।

RCB ने मैच के दौरान कई चुनौतियों का सामना किया, खासकर जब 11.4 ओवर तक चार विकेट गिर चुके थे और जीत के लिए लगभग 103 रन की जरूरत थी। लेकिन जितेश शर्मा की आक्रामक पारी और मयंक की संयमित बल्लेबाजी ने RCB को आखिरी ओवरों में जीत दिलाई।

इस जीत के साथ RCB अब क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स का सामना करेगा, जबकि LSG के लिए यह हार बड़ी निराशा लेकर आई है।

Most Read

Last Week