सीज़फायर के बाद कश्मीर में पहली शांत रात, लेकिन भरोसा अभी अधूरा

लगभग एक हफ्ते की गोलीबारी और ड्रोन हमलों के बाद शनिवार की रात कश्मीर घाटी में पहली बार सन्नाटा पसरा रहा। न कोई विस्फोट, न गोलियों की आवाज़ और न ही आसमान में उड़ते ड्रोन—यह एक राहतभरी रात थी, जिसे घाटी के लोग पिछले कई दिनों से तरस रहे थे।

शनिवार शाम 5 बजे भारत और पाकिस्तान के बीच एक नई संघर्षविराम समझौते की घोषणा हुई थी, जिसके बाद से नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी गोलीबारी थम गई। रात 11 बजे के बाद कश्मीर के किसी भी सेक्टर से संघर्षविराम के उल्लंघन की कोई खबर नहीं आई, जिससे एक अस्थायी शांति का माहौल बना।

हालांकि, इस राहत के बीच भी चुनौतियां बरकरार रहीं। शनिवार शाम को दर्जनों ड्रोन कश्मीर के आसमान में देखे गए, जो समझौते का उल्लंघन थे। हालांकि रात में ड्रोन गतिविधियां बंद रहीं, फिर भी नागरिकों में आशंका बनी रही।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान द्वारा कुछ ही घंटों के भीतर समझौते का उल्लंघन किया गया था। श्रीनगर और जम्मू के कुछ हिस्सों में देर रात धमाकों की आवाजें सुनाई दीं और बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई। हालांकि किसी जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इससे यह ज़रूर साफ हुआ कि हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हुए हैं।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए लिखा—“सीज़फायर का क्या हुआ? श्रीनगर में धमाके सुने गए!!!”

इससे पहले भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी, के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसके बाद 7 मई से दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव तेज़ हो गया था, जिसमें अब तक 27 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें पाँच सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।

हालांकि संघर्षविराम के ऐलान के बाद पंजाब की सीमा से लगते इलाकों—अमृतसर, पठानकोट और फिरोजपुर—में भी सुबह से सामान्य जनजीवन बहाल होने लगा। जलंधर के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने कहा, “यहां सब ठीक है, नागरिक अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों में लौट सकते हैं। लेकिन किसी को पटाखे फोड़ने या ड्रोन उड़ाने की इजाज़त नहीं है।”

यह ज़रूर कहा जा सकता है कि फिलहाल कश्मीर और पंजाब में हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन सीमा पर बनी यह शांति कितनी टिकाऊ होगी, इसका जवाब फिलहाल समय ही देगा।

Most Read

Last Week