Metro… In Dino में मोहब्बत, म्यूजिक और मेट्रो सिटी की उलझनें

अनुराग बसु एक बार फिर शहरी रिश्तों की परतें खोलने लौटे हैं — इस बार फिल्म ‘Metro… In Dino’ के साथ। बुधवार को रिलीज़ हुए इस बहुप्रतीक्षित ट्रेलर ने दर्शकों को जिंदगी के चार अलग-अलग लेकिन दिल से जुड़े रिश्तों की झलक दी। ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर आते ही हलचल मचा दी, जहां लोग ना सिर्फ स्टारकास्ट बल्कि कहानी और म्यूजिक की भी तारीफ कर रहे हैं।

फिल्म का दिल है इसकी कहानियाँ — चार जोड़े, चार कहानियाँ, और एक शहर जो इन सबका गवाह है। आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान उस जोड़े की भूमिका में हैं जहां प्यार एक ‘वन नाइट स्टैंड’ के बाद पनपता है, लेकिन अतीत और भविष्य की उलझनें रास्ता रोकती हैं। वहीं अली फज़ल और फातिमा सना शेख की जोड़ी एक ऐसे कपल की कहानी बयां करती है जो शादी के बाद और अनचाही प्रेगनेंसी के बीच अपने रिश्ते को समझने की कोशिश कर रहा है।

कोन्कणा सेन शर्मा और पंकज त्रिपाठी एक ऐसे कपल का रोल निभा रहे हैं जिनका प्यार धीरे-धीरे फीका पड़ रहा है, जबकि नीना गुप्ता और अनुपम खेर उन लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जो उम्र की सीमाओं को तोड़कर फिर से मोहब्बत में यकीन करना चाहते हैं।

फिल्म का म्यूजिक एक बार फिर है प्रीतम के हाथों में, और यह कहना गलत नहीं होगा कि संगीत इस फिल्म की आत्मा बन चुका है। ‘Zamaana Lage’ जैसे गाने पहले ही दर्शकों के दिल जीत चुके हैं, और अब ट्रेलर में पपोन की आवाज़ में गूंजती धुनें हर एक दृश्य को भावनाओं से भर देती हैं।

महिला किरदारों की मज़बूती भी इस फिल्म की खासियत है। सारा अली खान, कोन्कणा सेन, फातिमा सना शेख और नीना गुप्ता सभी अपने रिश्तों में खुद को प्राथमिकता देती दिखती हैं। वो न केवल सवाल पूछती हैं, बल्कि ज़रूरत पड़ने पर रिश्तों को छोड़ने का हौसला भी रखती हैं।

‘Metro… In Dino’ ना सिर्फ Life In A… Metro की आध्यात्मिक अगली कड़ी कही जा रही है, बल्कि Ludo और Barfi जैसे फिल्मों के बाद अनुराग बसु के सिनेमाई त्रिकोण की तीसरी और शायद अंतिम कड़ी भी है। फिल्म को टी-सीरीज़ और अनुराग बसु प्रोडक्शन्स ने प्रोड्यूस किया है और यह 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

कुल मिलाकर, Metro… In Dino एक मॉडर्न, हार्ट-टचिंग और म्यूजिक से भरी कहानी लगती है, जो ना सिर्फ प्यार बल्कि अकेलेपन, रिश्तों की उलझनों और इंसानी भावनाओं को गहराई से छूती है।

Most Read

Last Week