ऑपरेशन सिंदूर: 100 से अधिक आतंकी ढेर, पाकिस्तान के ठिकानों पर करारा वार

नई दिल्ली: भारतीय थल सेना, वायुसेना और नौसेना के शीर्ष अधिकारियों ने रविवार को संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि 7 मई को शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी अड्डों पर सटीक हमले किए गए, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों का सफाया किया गया। मारे गए आतंकियों में हाई-वैल्यू टारगेट्स जैसे यूसुफ अज़हर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद शामिल हैं, जो आईसी814 विमान अपहरण और पुलवामा हमले में शामिल थे।

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि ऑपरेशन का उद्देश्य आतंक के संरचकों को सज़ा देना और उनके बुनियादी ढांचे को तबाह करना था। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तानी DGMO से बातचीत का प्रयास भी किया, लेकिन पाकिस्तान की ओर से स्पष्ट संकेत मिला कि वे जवाबी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद सीमा पर संघर्ष विराम की संक्षिप्त सहमति बनी, लेकिन कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन करते हुए ड्रोन हमले और फायरिंग शुरू कर दी।

भारतीय नौसेना की तैनाती से पाकिस्तान रक्षात्मक मुद्रा में

नौसेना संचालन महानिदेशक (DGNO) वाइस एडमिरल ए.एन. प्रमोद ने बताया कि पाहलगाम में 22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद भारतीय नौसेना ने फुल कॉम्बैट रेडीनेस में उत्तरी अरब सागर में युद्ध समूह, पनडुब्बियां और वायु संपत्तियाँ तैनात कर दी थीं। इससे पाकिस्तान की नौसेना और वायुसेना अपने बंदरगाहों और तटीय इलाकों में सीमित हो गईं। भारतीय नौसेना अब भी पूरी तैयारी के साथ समुद्र में मौजूद है।

IAF ने मुरिदके और बहावलपुर आतंकी ठिकानों को किया तबाह

वायु संचालन महानिदेशक एयर मार्शल ए.के. भारती ने बताया कि वायुसेना ने बहावलपुर और मुरिदके के कुख्यात आतंकी शिविरों को सटीक गाइडेड म्यूनिशन से निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि भारत की ओर से केवल आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया, जबकि पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में नागरिक और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया, जिससे बड़ी संख्या में आम लोगों की जान गई।

उन्होंने यह भी बताया कि भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने 7 और 8 मई को पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन और यूएवी हमलों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। उन्होंने बताया कि IAF के ठिकानों पर हमले के प्रयास हुए, लेकिन सभी को रोका गया। इसके बाद IAF ने पाकिस्तान के वायु ठिकानों, कमांड सेंटर्स और एयर डिफेंस सिस्टम पर सटीक हमले किए।

राफेल विमानों के नुकसान पर क्या बोले एयर मार्शल?

जब एयर मार्शल से राफेल विमानों के नुकसान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सीधा उत्तर नहीं दिया लेकिन कहा, “हमने अपने लक्ष्यों को पूरी तरह हासिल किया है। यह सबसे महत्वपूर्ण है।”

पाकिस्तान को फिर मिली चेतावनी

लेफ्टिनेंट जनरल घई ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा समझौते के उल्लंघन के बाद, एक और हॉटलाइन संदेश भेजा गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी और उल्लंघन का जवाब सख्ती और निर्णायक रूप से दिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सेना के कमांडरों को पूरी कार्रवाई की स्वतंत्रता दी है।

अंत में DGMO ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए 5 जवानों और नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Most Read

Last Week