“जब सिंदूर बारूद बन जाए” — ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा के दौरान पाकिस्तान को सख्त और दो-टूक संदेश दिया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने अब आतंक के खिलाफ “निर्णायक” नीति अपना ली है, जिसमें सेना को पूरी छूट दी गई है। मोदी ने कहा, “22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के जवाब में हमारी सेनाओं ने केवल 22 मिनट में पाकिस्तान और PoK में 9 बड़े आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।”

सभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया कि भारत अब किसी भी सूरत में पाकिस्तान से न तो बातचीत करेगा, न ही व्यापार। “अगर बातचीत होगी, तो सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर पर होगी,” उन्होंने कहा। मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने आतंक फैलाना जारी रखा, तो उसे हर बूंद पानी के लिए तरसना पड़ेगा — भारत अपनी नदियों के पानी पर अपने अधिकार का उपयोग करेगा।

अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने एक भावनात्मक लेकिन सख्त लहजे में कहा, “मेरी रगों में खून नहीं, सिंदूर दौड़ता है। और जो लोग इसे मिटाना चाहते थे, उन्हें धूल में मिला दिया गया।”

मोदी ने यह भी दोहराया कि भारत अब परमाणु धमकियों से डरने वाला नहीं है। “हम पर अगर कोई आतंकवादी हमला करता है, तो जवाब कब और कैसे देना है, ये फैसला अब हमारी सेना करेगी,” उन्होंने जोड़ा।

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी तीनों सेनाओं को खुली छूट दी गई थी और उन्होंने ऐसा फंदा बुना कि पाकिस्तान घुटनों पर आ गया। इस जवाबी कार्रवाई में बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर और मुरिदके स्थित लश्कर-ए-तैयबा का बेस कैंप तबाह कर दिया गया।

मोदी ने यह भी खुलासा किया कि पाकिस्तान ने बीकानेर के नाल एयरबेस को टारगेट करने की कोशिश की थी, लेकिन उसमें नाकाम रहा। इसके उलट, पाकिस्तान का रहीमयार खान एयरबेस आज ICU में है — वहां की हालत ऐसी है कि कोई नहीं जानता वो फिर से कब चालू होगा।

प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि पाकिस्तान, भारत से सीधे युद्ध में कभी जीत नहीं सकता, इसलिए वह आतंकवाद को हथियार बनाकर लड़ रहा है।

इस जनसभा के जरिए मोदी ने न केवल पाकिस्तान को चेतावनी दी, बल्कि देशवासियों को यह भरोसा भी दिलाया कि भारत अब आतंक के खिलाफ हर मोर्चे पर आक्रामक और निर्णायक रुख अपनाएगा।

Most Read

Last Week