
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा के मामले में अब ओडिशा की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति भी जांच के घेरे में आ गई हैं। पुरी की रहने वाली प्रियंका के बैंक खाते, सोशल मीडिया गतिविधियां और ज्योति से संपर्क की कड़ियां अब जांच एजेंसियों के रडार पर हैं।
पुरी पुलिस ने पुष्टि की है कि ज्योति मल्होत्रा ने सितंबर 2024 में पुरी का दौरा किया था और इस दौरान वह प्रियंका से मिली थीं। दोनों की मुलाकात यूट्यूब के जरिए हुई थी और उनकी दोस्ती सोशल मीडिया पर बनी थी। हालांकि, प्रियंका ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में साफ किया है कि उन्हें ज्योति की कथित जासूसी गतिविधियों की कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने लिखा, “अगर मुझे पता होता कि वो दुश्मन देश के लिए जासूसी कर रही है, तो मैं कभी उससे संपर्क नहीं रखती।”
जांच में यह भी सामने आया है कि प्रियंका ने कुछ महीने पहले पाकिस्तान के करतारपुर कॉरिडोर का दौरा किया था, जिसका वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल ‘Prii_vlogs’ पर साझा किया था। वहीं, ज्योति के पाकिस्तान से जुड़े पुराने सफर, पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से मेलजोल और संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोपों को देखते हुए अब उनकी पुरी यात्रा को भी संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है।
पुरी के जगन्नाथ भक्त निवास में ज्योति के ठहरने की पुष्टि भी हुई है, जहां उन्होंने 21 सितंबर को एक अन्य महिला के साथ रात बिताई थी। गेस्ट हाउस प्रबंधन के अनुसार, वह ज्यादा देर कमरे में नहीं रहीं और बार-बार बाहर जाती थीं। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनकी पुरी यात्रा का मकसद क्या था और क्या किसी संवेदनशील जानकारी का आदान-प्रदान हुआ।
ओडिशा पुलिस इस पूरे मामले में हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है। पुरी SP विनीत अग्रवाल ने बताया कि प्रियंका और उनके परिवार से कई दौर की पूछताछ की गई है और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन्स की भी जांच की जा रही है। वहीं, हरियाणा पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के साथ तालमेल बनाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
IGP सार्थक सरंगी के मुताबिक, मल्होत्रा की चिलिका और कोणार्क यात्रा भी जांच के दायरे में है। यह स्पष्ट किया गया है कि जब तक सारे तथ्यों की पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता।
इस पूरे घटनाक्रम से यह साफ है कि सोशल मीडिया के जरिये बनते रिश्ते अब राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी एक नई चुनौती बनते जा रहे हैं। हालांकि प्रियंका ने खुलकर सहयोग की बात कही है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों का रुख अब बेहद सतर्क हो चुका है।