ईशान किशन की तूफानी पारी से SRH ने RCB को हराया

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रनों से हराकर उसके टॉप-2 में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका दे दिया। SRH भले ही प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी हो, लेकिन उसने दिखा दिया कि टूर्नामेंट के समीकरण किस तरह एक झटके में बदल सकते हैं।

SRH की ओर से ईशान किशन ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में 48 गेंदों में नाबाद 94 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के जड़े, और एक बार फिर साबित किया कि वे किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण को तहस-नहस कर सकते हैं। किशन ने अकेले दम पर SRH को 231 रनों तक पहुंचाया। शुरुआत में अभिषेक शर्मा (34) और ट्रैविस हेड (17) ने आक्रामक ओपनिंग दी, लेकिन दोनों जल्दी आउट हो गए। इसके बाद क्लासेन (24) और अनिकेत वर्मा (26) ने भी उपयोगी योगदान दिया।

मैच की कहानी हालांकि वहीं खत्म नहीं हुई। जवाब में उतरी बेंगलुरु की टीम ने भी तेज शुरुआत की। फिल सॉल्ट (63) और विराट कोहली (43) ने मिलकर 80 रनों की साझेदारी कर हैदराबाद को परेशान कर दिया था। लेकिन सातवें ओवर में कोहली के आउट होते ही बेंगलुरु की पारी की दिशा ही बदल गई। धीरे-धीरे टीम बिखरती चली गई और अंतिम 25 गेंदों में 7 विकेट गिर गए।

RCB के मिडिल और लोअर ऑर्डर ने बिल्कुल भी संघर्ष नहीं दिखाया। मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार और जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाज़ों से उम्मीदें थीं, लेकिन SRH के गेंदबाज़ों—विशेषकर ईशान मलिंगा और नितीश रेड्डी—ने शानदार वापसी करते हुए पूरे समीकरण बदल दिए। मलिंगा ने यॉर्कर से लेकर स्लोवर तक सब हथियार आज़माए और पाटीदार, शैफर्ड और टिम डेविड जैसे खिलाड़ियों को चलता किया।

इस हार के बाद बेंगलुरु अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई है। गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स अब उसके आगे निकल चुके हैं। SRH ने भले ही टूर्नामेंट से विदाई ली हो, लेकिन जाते-जाते उसने बड़ा उलटफेर कर दिया है।

Most Read

Last Week