अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी से SRH ने LSG को हराया

आईपीएल 2025 का रोमांच अपने आखिरी मोड़ पर है, और इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का प्लेऑफ का सपना टूट गया जब उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने छह विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में बल्ले से सबसे बड़ा धमाका किया युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने, जिन्होंने केवल 20 गेंदों पर 59 रन ठोक डाले। वहीं हेनरिक क्लासेन ने भी 47 रनों की अहम पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 205 रन बनाए थे। शुरुआत तूफानी रही—मिशेल मार्श और ऐडन मार्करम ने 115 रनों की साझेदारी निभाई, और पहले 10 ओवर में ही स्कोर 108 तक पहुंच गया। लेकिन SRH की गेंदबाज़ी ने वापसी की, खासकर पुराने गेंद से। हर्षल पटेल, ईशान मलिंगा और कप्तान पैट कमिंस की सूझबूझ भरी गेंदबाज़ी ने LSG की रफ्तार पर ब्रेक लगाया।

हालांकि निकोलस पूरन ने 45 रन बनाकर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया, लेकिन आखिरी ओवर में विकेटों की झड़ी भी देखने को मिली, जहां रनआउट और ताबड़तोड़ हिट्स दोनों शामिल रहे।

SRH के लिए लक्ष्य बड़ा जरूर था, लेकिन अभिषेक शर्मा के बल्ले ने लखनऊ के गेंदबाज़ों की हवा निकाल दी। उन्होंने केवल सात ओवरों में ही SRH को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया। एक ओवर में उन्होंने चार छक्के जड़कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इधर इशान किशन और क्लासेन ने भी कमाल की बल्लेबाज़ी की, जिससे लक्ष्य तक पहुंचना आसान हो गया।

LSG की ओर से डेब्यू कर रहे गेंदबाज़ दिग्वेश राठी ने अभिषेक और किशन को जरूर आउट किया, लेकिन तब तक मैच SRH की मुट्ठी में आ चुका था। राठी के विकेट के बाद हालांकि मैदान पर गरमाहट दिखी जब उन्होंने अभिषेक को आक्रामक अंदाज़ में पवेलियन की ओर इशारा किया और जश्न मनाने लगे, जिस पर अंपायर्स को बीच-बचाव करना पड़ा।

SRH की इस जीत का प्लेऑफ पर भले कोई असर नहीं पड़ा, लेकिन उन्होंने ये दिखा दिया कि जब उनका टॉप ऑर्डर लय में हो, तो किसी भी बॉलिंग लाइन-अप को तहस-नहस कर सकते हैं—even बिना ट्रैविस हेड के जो कोविड के चलते टीम से बाहर रहे।

अब LSG की हार के बाद आखिरी प्लेऑफ की जंग मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सिमट गई है। वहीं SRH ने ये बता दिया कि अगर टॉप 4 में जगह नहीं भी मिली, तो सम्मानजनक विदाई का अंदाज़ भी कुछ कम नहीं होना चाहिए।

Most Read

Last Week