तेज प्रताप यादव पार्टी और परिवार से निष्कासित: 12 साल के रिश्ते का खुलासा बना राजनीतिक भूचाल

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रविवार को अपने बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार दोनों से निष्कासित कर दिया। यह फैसला तेज प्रताप द्वारा सोशल मीडिया पर एक महिला अनुष्का यादव के साथ 12 साल पुराने प्रेम संबंध का दावा करने के बाद आया।

शनिवार को तेज प्रताप यादव के सत्यापित फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट सामने आई जिसमें उन्होंने लिखा कि वह अनुष्का यादव के साथ पिछले 12 वर्षों से प्रेम संबंध में हैं। साथ ही, उन्होंने दोनों की एक तस्वीर भी साझा की जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गई। यह पोस्ट और तस्वीर बिहार की राजनीति में तूफान लेकर आई, खासकर ऐसे समय में जब राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं।

तेज प्रताप की शादी 2018 में पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की नातिन ऐश्वर्या राय से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ ही महीनों में संबंध बिगड़ गए और ऐश्वर्या ने उन पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर तलाक की अर्जी दायर कर दी थी, जो अब भी अदालत में लंबित है।

हालात बिगड़ने के बाद तेज प्रताप ने सफाई दी कि उनका अकाउंट हैक हो गया था और तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई थी। उन्होंने इसे उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश बताया। हालांकि तब तक पार्टी और परिवार के भीतर मामला गंभीर हो चुका था।

लालू यादव ने एक सख्त बयान में कहा, “मेरे बड़े बेटे की गतिविधियाँ, सार्वजनिक आचरण और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कृति के अनुरूप नहीं हैं… मैं उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से अलग करता हूँ।”

तेजस्वी यादव ने भी इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख अपनाते हुए कहा, “अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। यह उनका निजी मामला है, लेकिन पार्टी की गरिमा सर्वोपरि है।” वहीं, लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि “जो व्यक्ति बार-बार मर्यादा लांघता है, वह आलोचना का पात्र बनता है।”

अनुष्का यादव कौन हैं, इस बारे में बहुत कम जानकारी सार्वजनिक है। माना जाता है कि वह बिहार से हैं और किसी राजनीतिक परिवार से नहीं आतीं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार वह तेज प्रताप के करीबी दोस्त की बहन हैं।

इस विवाद के कारण राजद को विपक्षी पार्टियों खासकर भाजपा से तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि तेज प्रताप को अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के परिवार से माफी मांगनी चाहिए।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, इस निर्णय से तेजस्वी यादव की नेतृत्व भूमिका और मजबूत हो सकती है, जबकि तेज प्रताप के समर्थकों का एक धड़ा उन्हें नया राजनीतिक मंच देने की बात कर रहा है।

इस प्रकरण ने जहां राजद की साख पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले चुनाव में इसका क्या असर पड़ेगा।

Most Read

Last Week